गोंदिया

Published: Dec 02, 2020 01:31 AM IST

गोंदियाजिले में फिर मिले 58 पॉजिटिव, अब तक 161 मरीजों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 1 दिसंबर को प्राप्त अहवाल में नए 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि 159 पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ्य होने जाने पर उन्हें सीसी सेंटर से छुट्टी दे दी गई है.

जिले में मंगलवार को जो 58 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 28, तिरोड़ा 4, गोरेगांव 3, आमगांव 5, सालेकसा 16, अर्जुनी मोरगांव तहसील में 2 मरीजों का समावेश है. सड़क अर्जुनी व देवरी तहसील में कोई मरीज नहीं मिले है. जिले में अब तक कुल 12 हजार 500 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि 11 हजार 364 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या 975 है. इसमें से 651 क्रियाशील मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों पर शुरू है. जिले में कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों का प्रश 89.74 प्रश है. वहीं मृत्यु का प्रश 1.19 व डब्लिंग रेट का प्रश 115.6 है. जिले में कोरोना पीडि़त 161 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में संदिग्ध कोरोना 50 हजार 493 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग नमूने जांच के लिए भेजे गए है. इसमें 39 हजार 671 नमूने निगेटिव आए है. वहीं 7561 नमूनों का अहवाल पॉजिटिव मिला है. इसी तरह 102 नमूनों का अहवाल प्रलंबित है. जिले में रॅपिड एंटीजन टेस्ट में अब तक 49 हजार 746 व्यक्तियों के नमूने लिए गए है. इसमें 44 हजार 564 व्यक्तियों का अहवाल निगेटिव आया है. जबकि 5182 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

गोपालदास अग्रवाल हुए कोरोना पॉजिटिव

राज्य लोक लेखा समिति के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक  गोपालदास अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्हें हलके लक्षण पाए गए व उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट करने की अपील की है.