गोंदिया

Published: Aug 03, 2020 02:19 AM IST

कोरोना महामारीगोंदिया में मिले 60 पाजिटव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

गोंदिया. जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने की बजाए तेजी से फैलने लगा है. 2 अगस्त को कोरोना ने रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया. एक साथ 60 कोरोना पाजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिलने की यह पहली घटना है.

उल्लेखनीय है कि इन 60 में सबसे अधिक 38 मरीज तिरोड़ा तहसील के है, इनमें अदानी विद्युत प्रकल्प के 19 मजदूर, गोंदिया तहसील 10, आमगांव तहसील के 2, सड़क अर्जुनी 1 व अर्जुनी मोरगांव के 5 का समावेश है. जिले में कुल मरीजों की संख्या का आंकड़ा 386 पर पहुंच गया है. जिसमें क्रियाशील मरीजों की संख्या 146 है, वहीं 230 मरीजों के स्वास्थ्य होने पर उन्हें छुट्टी कर दी गई है.