गोंदिया

Published: Jun 20, 2020 11:42 PM IST

गोंदिया69 मरीज कोरोना मुक्त, कोरोना का नया मरीज नही

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंदिया. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने में सफलता मिल रही है. 20 जून को सतत तीसरे दिन नया कोरोना प्रभावित मरीज नही पाया गया है.जिससे थोडी राहत मिली है. जिले में दूसरे चरण में 12 से 17 जून के बीच 33 मरीज पाए गए. जिससे जिले में चिंता का वातावरण निर्मित हो गया था. जिले में अब तक कुल 102 कोरोना पीड़ित मरीज पाए गए है. इसमें से 69 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौट गए है. जिससे अब 33 क्रियाशील मरीजोंं पर उपचार शुरु है.

गोंदिया जिला मुख्यालय स्थित शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला व इसके पूर्व नागपुर प्रयोगशाला में जांच के लिए 1738 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नमूने भेजे गए है. जिसमें 102 नमूनों का अहवाल पॉजिटिव आया था. जिले की विभिन्न शाला व संस्थाओं में कुल 2858 व्यक्तियों को क्वारंटाइन कर रखा गया है. इसी तरह जिल प्रशासन ने पूर्व में घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन प्रभावित क्षेत्रों को हटाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है.