गोंदिया

Published: Oct 21, 2020 03:00 AM IST

गोंदियागोंदिया जिले में फिर मिले 74 पॉजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंदिया. जिले में और 74 लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 20 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में मिली है. अर्जुनी मोरगांव निवासी एक 24 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान अर्जुनी मोरगांव के अस्पताल में मृत्यु हो गई. वहीं 40 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य हो गए है.

मंगलवार को जो 74 कोरोना प्रभावित मिले है उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 46, आमगांव 5, देवरी 11, सड़क अर्जुनी 4, अर्जुनी मोरगांव 7 व बाहर जिले के 1 मरीज का समावेश है.

उल्लेखनीय है कि तिरोड़ा, गोरेगांव व सालेकसा इन तीनों तहसीलों में कोई मरीज नहीं मिला है. जिले में अब तक कुल 8819 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 7,701 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में क्रियाशील मरीजों की कुल संख्या का आंकड़ा 1006 है. इसमें से 389 मरीज अपने घरों पर ही कोरोना का उपचार ले रहे हैं.

जिले में अब तक 35,630 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई. जिसमें 5,552 नमूने पॉजिटिव पाए गए है. इसी तरह रैपिड एंटीजन टेस्ट 31,578 व्यक्तियों का किया गया. जिसमें 3198 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिले में कुल 14 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है.