गोंदिया

Published: Sep 13, 2020 10:27 PM IST

कोरोना संक्रमणगोंदिया जिले में 80 नए पॉजिटिव मिले, 83 ठीक होकर घर लौटे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज से 13 सितंबर को प्राप्त रिपोर्ट में 80 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. जबकि 83 मरीजों को कोरोना उपचार के बाद स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है. वहीं 4 कोरोना मरीज की मृत्यु हो गई है. 12 सितंबर की रात्रि में गोंदिया के टीबी टोली निवासी 73 वर्षीय व्यक्ति की शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी. 13 सितंबर को गोंदिया तहसील के अंभोरा निवासी 60 वर्षीय, सेल टैक्स कालोनी निवासी 43 वर्षीय महिला व अर्जुनी मोरगांव निवासी 70 वर्षीय मरीज जिसे शुगर थी की मृत्यु हो गई.

जिले में अब तक प्रयोग शाला से जांच में 2189 नमूने व रैपिड एंटीजन जांच से 1134 नमूने ऐसे कुल 3323 नमूने पॉजिटिव पाए गए. 13 सितंबर को जो 80 पॉजिटिव मरीज पाए गए है उनमें गोंदिया तहसील के सर्वाधिक 38 मरीजों का समावेश हैं. इनमें गोंदिया तहसील 1804, तिरोड़ा तहसील 472, गोरेगांव 117, आमगांव 229, सालेकसा 93, देवरी 142, सड़क अर्जुनी 99, अर्जुनी मोरगांव 138 और जिला तथा अन्य राज्य में पाए गए 64 मरीज हैं. ऐसे कुल 3158 मरीज पॉजिटिव पाए गए है. जिन 83 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. उनमें गोंदिया तहसील के 48, तिरोड़ा 4, गोरेगांव 8, आमगांव 1, सालेकसा 4, देवरी 6, अर्जुनी मोरगांव 9 व सड़क अर्जुनी के 3 मरीजों का समावेश है.

जिले में अब तक 49 कोराना मरीजों की मृत्यु हुई है. 22717 नमूने भेजे गए. इसमें 18839 नमूने निगेटिव आए, वहीं 2189 नमूने पॉजिटिव पाए गए. 942 नमूनों की रिपोर्ट प्रलंबित है. 747 नमूनों की रिपोर्ट अनिश्चित है. विभिन्न संस्थात्मक क्वांरटाइन कक्ष में 15 व होम क्वांरटािन में 490 मरीज ऐसे 505 मरीज क्वांरटाइन है.