गोंदिया

Published: Oct 23, 2020 12:57 AM IST

गोंदियागोंदिया जिले में मिले 81 पॉजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 22 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में 81 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. 118 मरीजों को कोरोना पर मात करने पर उन्हें सीसी केंद्र से छुट्टी दे दी गई है. गोंदिया निवासी एक 42 वर्षीय व्यक्ति की शासकीय मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई. गुरुवार को जो 81 प्रभावित मरीज मिले है. गोंदिया तहसील अंतर्गत 46, तिरोड़ा 1, गोरेगांव 1, आमगांव 2, सालेकसा 4, देवरी 1, सडक़ अर्जुनी 5 व अर्जुनी मोरगांव के 21 मरीजों का समावेश है.

जिले में अब तक कुल 9049 मरीज पॉजिटिव पाए गए है. कुल 7,884 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जबकि जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या 1050 है. 613 मरीजों का घर पर ही उपचार शुरू है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में कुल 36 हजार 385 संदिग्ध कोरोना व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग नमूने जांच के लिए भेजे गए है.

जिसमें 27 हजार 591 नमूने निगेटिव आए है. 5,682 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. 109 नमूनों की रिपोर्ट प्रलंबित है. रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए अब तक कुल 32 हजार 376 व्यक्तियों के नमूने लिए गए है. इसमें 29 हजार 79 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं 3297 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए है.

कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने 26 पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. टीम जिले के 12 कंटेंटमेंट जोन में कार्यरत है. जिले में अब तक कोरोना पीड़ित 115 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है.