गोंदिया

Published: Feb 22, 2021 02:59 AM IST

कोरोनाशहर में 50 लोगों पर कार्रवाई, नियमों की अनदेखी करने वालों से वसूले 5,000

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तिरोड़ा. विदर्भ में कोरोना तेजी से फैल रहा है, इसे नियंत्रित रखने स्वयं की सुरक्षा को प्राथमिकता देकर उपाय योजना करने पुलिस विभाग के माध्यम से सतत जानकारी दी जा रही है. इसके बावजूद तिरोड़ा शहर में नागरिक अनदेखी कर सार्वजनिक स्थानों पर नियम का उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे पुलिस ने 21 फरवरी को सुबह 11 से 12 बजे तक अंवतीबाई मुख्य चौक परिसर में अभियान संचालित किया.

इस दौरान 50 लोग बिना मास्क सार्वजनिक स्थलों पर घूमते पाए गए. जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई कर क्रमश: 100 रु दंड नुसार कुल 5 हजार रु का जुर्माना वसूला गया. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी ने बताया कि नागरिकों से आग्रह है की वे कोरोना नियम में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते, पुलिस की कार्रवाई सतत शुरु रहेगी, जिससे नागरिक बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले, बाहर निकलते समय मास्क पहनकर निकले, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, व्यापारी भी मास्क लगाकर प्रशासन का सहयोग करें.

कार्रवाई एसडीपीओ नितिन यादव के मार्गदर्शन में थानेदार योगेश पारधी, सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर हनवते, पुलिस उपनिरीक्षक केंद्रे, कांस्टेबल बांते, श्रीरामे, बर्वे, उके, बिसेन, सव्वालाखे, अंबुले व रामटेके आदि ने की है.