गोंदिया

Published: Aug 14, 2020 01:47 AM IST

कोरोना वायरस संक्रमणबीजीडब्ल्यू अस्पताल की महिला डाक्टर पॉजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंदिया. बीजीडब्ल्यू शासकीय महिला अस्पताल की एक महिला डाक्टर कोरोना पीड़ित महिला के संपर्क में आ जाने से डाक्टर के अहवाल पर उसे पॉजिटिव घोषित किया गया. जिससे अस्पताल के सभी स्टाफ के थ्रोट स्वैग नमूने लिए गए है.

बीजीडब्ल्यू अस्पताल यह जिले की महिला व छोटे बच्चों के लिए एकमात्र शासकीय अस्पताल है. जहां इस जिले के अलावा भंडारा, चंद्रपुर व गड़चिरोली जिले के मरीज भी आते है. इसके साथ निकट के मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य के मरीज भी उपचार कराने के लिए आते है. जिससे इस अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक है.

इस अस्पताल में एक महिला उपचार के लिए आई थी. लेकिन वह महिला कोरोना प्रभावित थी. उसका अस्पताल की महिला डाक्टर ने उपचार किया. जिससे उस महिला डाक्टर के थ्रोट स्वैग नमूने की जांच की गई. जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन सतर्क हो गया है. अस्पताल परिसर में कडे कदम उठाए गए है. इस अस्पताल में मरीजों की सभी शल्यक्रिया करने वाले स्टॉफ, डाक्टरों व अन्य कर्मियों के थ्रोट टेस्ट लिए गए हैं.