गोंदिया

Published: Jun 12, 2022 09:32 PM IST

ArrestedPSI के नाम 1 लाख लेते दलाल पकड़ा गया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

गोंदिया. जिले के आमगांव पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक श्रीकांत पांडुरंग पवार (37) व ठाना स्थित अमृत ढाबे के संचालक गोरठा निवासी अनिल किसनलाल सोनकनेवारे (37) दोनों के खिलाफ 1 लाख रु. की रिश्वत लेने संबंधी एसीबी ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. इसमें आरोपी अनिल सोनकनेवारे को 1 लाख रु. की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया है. 

बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता को पीएसआय पवार ने फोन कर बताया था कि तुम्हारे खिलाफ सरकारी जमीन बेचने की शिकायत आई है. इसमें कार्रवाई से बचने के लिए उसने 5 लाख रु की मांग की थी लेकिन मामला दर्ज नहीं करने की एवज में 5 लाख की जगह 2 लाख रु देने पर दोनों के बीच सहमति बन गई थी.

इसकी शिकायत पर एसीबी की टीम ने 12 जून को कार्रवाई कर अनिल सोनकनेवारे को 1 लाख रु. लेते हुए रंगेहाथों दबोच लिया. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के नेतृत्व में की गई है.