गोंदिया

Published: Oct 30, 2021 11:36 PM IST

Gondia Newsकार्यकर्ता लोगों के साथ पारिवारिक संबंध बनाएं - मंत्री मलिक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंदिया. गोंदिया जिला राकांपा के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक राकांपा भवन, रेलटोली में पालकमंत्री नवाब मलिक की उपस्थिति में आयोजित हुई.

बैठक में पूर्व विधायक  राजेंद्र जैन, विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, जिलाध्यक्ष विजय शिवणकर, खुशाल बोपचे, विनोद हरिंखेड़े, प्रभाकर दोनोडे, केतन तुरकर, मनोज डोंगरे, कुंदन कटारे, डा. अविनाश जायसवाल, रफीक खान,  गणेश बरडे, अशोक सहारे ने मार्गदर्शन किया.  सभी तहसील अध्यक्षों ने पार्टी कार्यकारिणी, पार्टी संगठन, बूथ समिति के सशक्तिकरण के साथ-साथ जिप और पंस क्षेत्रों की समीक्षा की.

मंत्री मलिक ने कहा कि जिला गोंदिया को प्रफुल पटेल जैसा नेतृत्व मिला है जो यहां के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है.  पटेल  के माध्यम से किसानों को अनाज बोनस, सिंचाई सुविधा, गोंदिया स्थित मेडिकल कॉलेज, बिरसी हवाई अड्डा, अदानी परियोजना आदि कई विकास कार्य किए गए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को पटेल के नेतृत्व का लाभ उठाना चाहिए और यह समझना चाहिए कि आगामी जिप और पंस चुनाव मिनी विधानसभा और लोकसभा चुनाव हैं.

ऐसा समझकर पार्टी कार्यकर्ता ने मेहनत करना चाहिए. तब ही चुनाव जीते जा सकते हैं इसलिए पार्टी में संगठन बनाना और बूथ कमेटी को मजबूत करना जरूरी है. कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी की धर्मनिरपेक्ष, समतावादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करना चाहिए और जनता को समझाना चाहिए कि विपक्ष की जाति व्यवस्था बनाने वाली विचारधारा समाज के लिए कितनी खतरनाक है.

विनोद हरिणखेडे, देवेंद्रनाथ चौबे, हुकुमचंद अग्रवाल, नरेश माहेश्वरी, गंगाधर परशुरामकर, प्रभाकर दोनोडे,   केतन तुरकर, मनोज डोंगरे, डॉ.अविनाश जयस्वाल,  रफिक खान, गणेश बरडे, अशोक सहारे, योगेंद्र भगत, विशाल शेंडे, किशोर तरोणे, कुंदन कटारे, बालकृष्ण पटले, कमल बहेकार, प्रेमकुमार रहांगडाले, मोहनलाल पटले, रजनी गौतम, छाया चव्हाण, सी. के. बिसेन,  लोकपाल गहाणे, अविनाश काशीवार, केवल बघेले, सोमेश रहांगडाले, दुर्गा तिराले, गोपाल तिराले, रमेश ताराम, के. बी. चौहान, गोपाल तिवारी, कैलास पटले, सतीश देशमुख, सचिन शेंडे, विनीत सहारे, सुशीला भालेराव, राजेश कापसे, नानू मुदलियार, विजय रगड़े, विनोद पंधरे, छोटू पंचबुध्दे, जुनेद पठान, सुनील भालेराव, आशा पाटील, टीकाराम मेंढे, दिनेश अग्रवाल, घनश्याम मस्करे, राजू एन जैन, उषा मेश्राम, जया धावडे, डी. यु. रहांगगडाले, रामसागर धावडे, लता रहांगडाले, तुकडोजी रहांगडाले, गणेश डोये, गंगाराम बावनकर, झनकलाल ढेकवार, भगत ठकरानी आदि उपस्थित थे.