गोंदिया

Published: Jul 01, 2020 01:26 AM IST

आर्थिक बचतगौतम स्वस्त औषधि सेवा में मिल रही सस्ती दवाइयां

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

तिरोड़ा. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन औषधि इस संकल्पना पर आधारित संपूर्ण देश में जेनेरिक दवाइयों की बिक्री शुरू की गई है. शहर के गौतम स्वस्त औषधि सेवा केंद्र में भी बड़ी संख्या में नागरिकों को दवाइयां अब 30 प्रश से 70 प्रश सस्ती दर पर मिल रही है. देश में 50 लाख से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं.

गौतम स्वस्त औषधि सेवा के संचालक महेश औरासे ने बताया कि जेनेरिक दवा सभी प्रकार की बीमारियों के लिए उपलब्ध है. इसमें कैंसर जैसी असाध्य बीमारी के लिए भी जेनेरिक औषधि उपलब्ध है. आज कल अधिकांश डाक्टर्स जेनेरिक औषधि लिख रहे हैं. इसमें प्रसिद्ध कम्पनियों की जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई गई है. जिसमें सिपला, डा. रेड्डी व सनफार्मा जैसी कंपनियों का समावेश है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक जेनेरिक दवाइयों की खरीदी कर अपनी आर्थिक बचत करें.