गोंदिया

Published: Jul 13, 2020 01:20 AM IST

राहतजिला वासियों को आखिरकार मिल गई बड़ी राहत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

गोंदिया. जिले के सभी छोटे बड़े व्यापारियों के साथ साथ नागरिक भी दुकानों को शुरु करने के समय में वृध्दि की मांग कर रहे थे. इसमें आखिरकार जिला प्रशासन ने दुकानों को शुरु व बंद करने के समय में वृध्दि कर दी है. जिससे अब दुकानें हर दिन सुबह 9 बजे खुलेगी व शाम 7 बजे बंद होगी. जिला प्रशासन के इस निर्णय से सभी लोगों को बड़ी राहत मिल गई है.

इस संबंध में जिलाधीश डा.कादंबरी बलकवडे ने 11 जुलाई को आदेश जारी कर दुकानों के समय में 1 घंटे वृध्दि की है. जबकि इसके पूर्व जिला प्रशासन ने 10 जुलाई को आदेश जारी कर दुकानों के समय में परिवर्तन कर व्यापारियों को 1 घंटे का अतिरिक्त समय दिया था. इस आदेश के साथ ही नागरिकों को हिदायत दी गई है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी सभी गाईड लाइन का पालन करेंगे. इसमें कोताही बरती गई तो संबंधित दुकानों को तत्काल बंद कर उनके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.