गोंदिया

Published: May 29, 2020 01:44 AM IST

धरना मोदी सरकार के विरुद्ध किसान आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोरेगांव (सं). अभा. किसान सभा व महाराष्ट्र राज्य किसान सभा की ओर से पुरे राज्य में 27 मई को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में धरना आंदोलन किया गया. किसानों का कहना है कि शासकीय व निजी कर्ज माफ करे.

दुर्घटना में जान गवाने वाले किसानों को 50 हजार रु.मुआवजा देने, प्रत्येक किसान व मजदूर को 10 हजार रु. का प्रोत्साहन भत्ता देने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 18 हजार करने, वन जमीन व राजस्व जमीन के पट्टे वितरण करने आदि मांगों का समावेश है. आंदोलन का नेतृत्व हौसलाल रहांगडाले, चैतराम दियेवार, कल्पना डोंगरे, चरणदास भावे आदि ने किया.