गोंदिया

Published: Oct 11, 2020 01:06 AM IST

गोंदियावन विभाग ने रेती माफियाओं पर कसा शिकंजा, 2 ट्रैक्टर जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सडक़ अर्जुनी. जंगलों से रेती का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वाले रेती माफियाओं के खिलाफ वन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय सड़क अर्जुनी अंतर्गत शेंडा सहवन क्षेत्र के सालईटोला में अवैध रूप से रेती ले जाने वाले ट्रैक्टर चालकों का पीछा कर उन्हें पकड़ने में वन विभाग ने सफलता प्राप्त की है. ट्रैक्टर (क्र. एमएच 35 जी 8896) व ट्राली (क्र. एमएच 35 1882) को पकड़कर युवराज डोंगरवार व शैलेश डोंगरवार दोनों सालईटोला निवासी पर मामला दर्ज किया गया है.

उक्त कार्रवाई सहवन संरक्षक प्रदीप पाटिल के मार्गदर्शन में युवराज थवकर, सुधाकर वलथरे, शैलेश पारधी, नरेश पाथोडे, कोमल हत्तीमारे, राम सिसोडे, वैज्ञानी वडवडे, विनोद आडे, अजय चव्हाण, कुंजीलाल बिजेवार, उध्दव गायकवाड, खलनकर, माणिक टेकाम, हिवराज इडपाचे, नाजुक मेंढे, ताराचंद बोरकर आदि ने की है.

इस संबंध में शेंडा के वनक्षेत्र अधिकारी शैलेश पारधी ने बताया कि शेंडा, कोसमतोंडी, जांभडी, डोंगरगांव डिपो के वनकर्मियों की मदद से गश्त बढ़ाई गई है. इसमें रेती चुराने वालों के खिलाफ तगड़ा बंदोबस्त किया गया है.