गोंदिया

Published: Apr 12, 2022 10:48 PM IST

Gangwar Murder Caseगैंगवार हत्या प्रकरण: आठों आरोपियों को 25 तक न्यायिक हिरासत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

गोंदिया . स्थानीय सुभाष वार्ड, सावराटोली निवासी राजा महेश सांडेकर व फुलचूरपेठ निवासी आशीष ठाकुर इस दोहरे हत्याकांड प्रकरण में बंदी सभी 8 आरोपियों को भंडारा पुलिस ने 12 अप्रैल को जिला अपर व सत्र न्यायालय के न्यायाधीश पराते के समक्ष पेश किया जहां उन्हें पुन: न्यायिक हिरासत में 25 अप्रैल तक भंडारा जेल भेज दिया गया है.

इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ आर्गनाईज्ड क्राईम एक्ट (मकोका) दाखिल किया है. जिससे पुलिस ने आरोपियों का अतिरिक्त पीसीआर लिया था. उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी की रात में बालाघाट टी पाईंट परिसर में सुनियोजित तरीके से राजा सांडेकर, आशीष ठाकुर व अन्य दो लोगों पर घातक हमला किया गया था. जिसमें  सांडेकर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी. 

ठाकुर ने घटना के दो दिन बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. इस प्रकरण में पुलिस ने एक एक कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें बसंत नगर निवासी नरेश नागपुरे (35), धीरज उके (27), अजय बंसोड़ (30), कचरा मोहल्ला निवासी शुभम बारेवार उर्फ चढ्ढा (24), नारायण शर्मा व सिविल लाईन निवासी अमर बनाफर व बालाघाट निवासी एक आरोपी का समावेश है.

 न्यायालय परिसर में आरोपियों से भेंट करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे. कोरोना काल में भंडारा कारागृह से आरोपियों को न्यायालय में लाना बंद कर दिया गया था लेकिन अब  पूर्व की तरह आरोपियों का लाना ले जाना शुरू हो गया है. इस प्रकरण की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने व पुलिस उपनिरीक्षक सूर्यवंशी कर रहे हैं.