गोंदिया

Published: Dec 09, 2020 10:43 PM IST

गोंदियाजिले में फिर मिले 48 पॉजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

गोंदिया. जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला पूर्व की तरह अब भी बदस्तुर शुरु है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 9 दिसंबर को प्राप्त रिपोर्ट में नए 48 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. जबकि 110 पॉजिटिव मरीजों ने उपचार के बाद कोरोना पर मात की है. जिससे उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. जिले में जो 48 पॉजिटिव मरीज मिले है उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 34, गोरेगांव 1, आमगांव 9, देवरी 1 व अर्जुनी मोरगांव तहसील में 3 मरीजों का समावेश है.

जबकि तिरोड़ा, सालेकसा व सड़क अर्जुनी में कोई मरीज नही पाए गए है. जिले में अब तक 12 हजार 928 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं 12 हजार 305 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या 455 है. इसमे से 283 क्रियाशील मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों पर हो रहा है. जिले में अब तक कोरोना बीमारी से 168 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से प्राप्त अहवाल में 7803 नमूने पॉजिटिव पाए गए है. इसी तरह रॅपिड अॅटिजन टेस्ट में 5421 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.