गोंदिया

Published: Jun 27, 2020 02:40 AM IST

कोरोना वायरस संक्रमणजिले में 1 कोरोना मरीज की वृद्धि, नागपुर में उपचार के दौरान मृत्यु

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंदिया. जिले में 26 जून को 1 कोरोना मरीज की वृद्धि होने के साथ ही कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या का आंकड़ा अब 105 पर पहुंच गया है. वहीं सीसीसी में उपचार ले रहे कोरोना के 4 क्रियाशील में से शुक्रवार को 2 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. लेकिन जिले की गोंदिया तहसील अंतर्गत मुंडीपार निवासी युवक की पाजिटिव रिपोर्ट होने से मृत्यु हो गई.

इस घटना का दुखद पहलु यह है कि कथित युवक एमआयडीसी की एक कंपनी में प्रबंधक की पोस्ट पर कार्यरत था. उसकी तबीयत अधिक बिगड़ जाने की वजह से उपचारार्थ उसे नागपुर में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. उसकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव होने पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने संख्या काउंट की है.

जिले में अब तक कुल 105 कोरोना पीड़ित पाए गए. जिसमें से 102 व्यक्तियों को कोरोना मुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसी तरह अब केवल 2 क्रियाशील मरीजों पर उपचार शुरु है. इसी तरह का माहौल बना रहा तो जिला पुन: तीसरी बार कोरोना मुक्त हो जाएगा.