गोंदिया

Published: Jul 15, 2020 02:25 AM IST

गोंदियाक्रेशर ब्लास्टिंग से घरों को क्षति, विधायक कोरोटे ने किया निरीक्षण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आमगांव. ग्राम सुपलीपार स्थित पहाड़ी पर क्रेसर ब्लास्टिंग करने से इन क्षेत्रों में बने घरों की दीवार गिर गई है. वहीं लोगों में डर बना रहता है. ब्लास्टिंग से कई लोगों के घरों का नुकसान हो गया है. इस ग्राम को विधायक सहसराम कोरोटे ने भेंट देकर घरों का निरीक्षण किया. वहीं घरों के पंचनामे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए. ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी पर पत्थर फोड़ने की अनुमति गायत्री क्रेशर को है, किंतु यहां हर दिन विस्फोटक का उपयोग कर पत्थर फोड़े जाते हैं. जिससे घरों को काफी नुकसान पहुंचता है.

मुआवजे की मांग
नुकसानग्रस्त घरों को शासन से मुआवजा देने की मांग विधायक कोरोटे ने की है. कोरोटे के साथ नायब तहसीलदार नागपुरे, मंडल अधिकारी बारसे, पटवारी कुतीरकर को जल्द पंचनामा करने के निर्देश दिए.