गोंदिया

Published: Jul 08, 2020 02:30 AM IST

गोंदियामास्क नहीं लगाया, तो होगी कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

गोंदिया. कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू होने से हर एक व्यक्ति को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. इसके बाद भी कई स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वाले दूकानदार, वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है. अर्जुनी मोरगांव शहर के सरस्वती विद्यालय के समक्ष मोटरसाइकिल (क्र. एमएच 35 एसी 1466) का चालक मुंह को मास्क लगाए बगैर बेवजह घूमते पाये जाने पर मामला दर्ज किया गया है.

इसी परिसर में मोटरसाइकिल (क्र. एमएच 35-0212) के चालक बिना मास्क लगाए घूमते मिलने पर कार्रवाई की गई. केशोरी थाने के तहत एक इलेक्ट्रिक दूकान में बिना मास्क व सुरक्षित दूरी नहीं रखने से उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. चिचगड़ थाने के तहत नवेगांवबांध टी पाइंट में पिकअप वाहन (क्र. एमएच 35-3413) के चालक ने मुंह पर बिना मास्क लगाए यात्रियों का परिवहन करते पकड़ाने पर मामला दर्ज किया गया.