गोंदिया

Published: Oct 20, 2020 03:12 AM IST

गोंदियाअवैध उत्खनन : 40.32 लाख का माल बरामद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

तिरोड़ा. ग्राम नवेझरी परिसर में रेती का अवैध परिवहन करने वाले 2 टिप्पर चालकों को पकड़कर उनके पास से 40 लाख 32 हजार रुपये का माल जब्त किया गया. कार्रवाई उप विभागीय पुलिस अधिकारी के दल ने की है. जिसमें 10 ब्रास रेती, एक मोबाइल व 2 टिप्पर वाहनों की जब्ती की गई है. चालक व मालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जांच पुलिस उप निरिक्षक लाला लोणकर कर रहे हैं.

डव्वा में वन विभाग की कार्रवाई
वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय अंतर्गत जांभड़ी दोड़के सहवन विभाग डव्वा के कंपार्टमेंट क्रमांक 659 में रेती का अवैध यातायात करते समय वन विभाग के कर्मचारियों ने रंगेहाथों ट्रैक्टर पकड़ा है.

जब्त ट्रैक्टर (क्र. एमएच 35 एजी 4516) व ट्राली (क्र. एमएच 35 एफ 2561) के आरोपी नरेश चवरे, मेघनाथ उंदिरवाडे, संदीप मेश्राम, आकाश मांढरे, अनिल कुरसुंगे सभी डव्वा पलसगांव निवासियों के खिलाफ वन विभाग ने मामला दर्ज किया है.

कार्रवाई सह वनसंरक्षक प्रदीप पाटिल के मार्गदर्शन में युवराज थवकर, सुधाकर वलथरे, शैलेश पारधी, विनोद आडे, संजय चव्हान, कुंजीलाल बिजेवार, उध्दव गायकवाड़, ताराचंद बोरकर, किशोर बडवाइक आदि ने की है.