गोंदिया

Published: Mar 18, 2023 10:58 PM IST

Illigal Sandरेत का अवैध परिवहन, 10.6 लाख का माल जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

गोंदिया. स्थानीय अपराध शाखा में कार्यरत महिला पुलिस उप निरीक्षक वनीता सायकर अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग पर थी. तभी दवनीवाडा थाने के तहत महालगांव परिसर में वैनगंगा नदी पात्र से धापेवाडा की ओर जाने वाले मार्ग पर बिना नंबर वाले ट्रैक्टर की ट्रॉली में 1 ब्रास रेत व बिना नंबर के महिंद्रा ट्रैक्टर की ट्रॉली क्र. एमएच 35 जी 4896 में 1 ब्रास रेत अवैध रुप से भरकर बिना किसी अनुमति से परिवहन किया जा रहा था. जिन्हें हिरासत में लिया गया.

इस कार्रवाई में रेत व ट्रैक्टर सहित 10 लाख 6 हजार रु. का माल जब्त किया गया है. प्रकरण में ट्रैक्टर चालक तिलक बनोटे (36) व दीपक नागपुरे (32) के खिलाफ  दवनीवाडा थाने में मामला दर्ज किया गया है. जांच पुलिस नायक टेंभरे कर रहे हैं.

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उप विभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे, महिला उप निरीक्षक वनिता सायकर, कांस्टेबल रियाज शेख, सोमेंद्रसिंह तुरकर, स्मिता तोंडरे ने की.