गोंदिया

Published: Sep 15, 2020 11:17 PM IST

गोंदियातत्काल ५०० बेड की व्यवस्था करें - बडोले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सड़क अर्जुनी. कोविड १९ की महामारी दिन-ब-दिन भयावह स्थिति निर्माण हो रही है, पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में महाराष्ट्र के अंतिम छोर पर बसा गोंदिया जिला इन दिनों कोरोना कि भयावह की स्थिति में है, पश्चात जिले की सरकारी अस्पताल में कोविड १९ के मरीजों के लिए जगह नहीं है.

मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे महाराष्ट्र सरकार ने जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पंचायत स्तर पर पूरे जिले में ५०० बेड की कोविड १९ के लिए स्पेशल हॉस्पिटल की तुरंत व्यवस्था करनी चाहिए ऐसी मांग पूर्व पालक मंत्री इंजी.

राजकुमार बडोले ने की है और बताया कि ऐसी स्थिति में सरकार ने अपने हर शाखा में जैसे नगर परिषद, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत में गांव गांव में कोविड१९ के लिए गांव गांव में कोरना मरीज के लिए ५०-५० बेड की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे कोरोना मरीजों की देखभाल हो सके. सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है ऐसा आरोप भी उन्होंने लगाया है.