गोंदिया

Published: Aug 12, 2020 12:29 AM IST

कोरोना महामारीसालेकसा में आज से जनता कर्फ्यू, नहीं थम रहा कोरोना का कहर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
file

गोंदिया. जिले में कोरोना काल के दौरान दीर्घ लॉकडाउन के बाद धीरे धीरे व्यापार, व्यवसाय शुरू हो पाया है. इसमें केंद्र सरकार के साथ ही राज्य शासन ने भी लॉकडाउन में चरण बध्द शिथिलता दी है. कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. परिणामस्वरूप सालेकसार में बुधवार से 17 अगस्त तक जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा.

कुछ को नहीं मिली अनुमति
केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अनलॉक फोर में कुछ संस्थाओं, मंदिर व दूकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई. इसके बावजूद गोंदिया जिले में कर्फ्यू लागू करने की अनिवार्यता बढ़ती जा रही है. सबसे पहले अर्जुनी मोरगांव उसके बाद  तिरोड़ा, गोंदिया नगर परिषद व आमगांव शहर में भी जनता कर्फ्यू का प्रयोग शुरू किया गया है. इस प्रक्रिया का कई व्यापारियों ने खुलकर विरोध भी किया है. 

इस संबंध में तहसीलदार सी. जी. पितुलवार, नपं मुख्याधिकारी आशीष चव्हान, थानेदार राजकुमार डुनगे, व्यापारी राजू जैन, दौलत अग्रवाल, खेमराज साखरे, अजय वशिष्ठ, राजू दोनोडे़, ब्रजभूषण बैस, मनोज डोये, सुनील असाटी, दीपक हत्तीमारे, सुभाष हेमणे, योगेश असाटी, अखिल सय्यद, नुरसिंह हरिणखेड़े, मिश्रा, दिलीप पटले, दीपक अग्रवाल, विरेंद्र डोये व बाबा लिल्हारे आदि की उपस्थिति में सभा हुई. जिसमें सर्वानुमति से जनता कर्फ्यू लागू करने के प्रति सहमति व्यक्त की गई. इस अवधि में पेट्रोल पंप, वैद्यकीय सेवा शुरू रहेगी. 

5 दिन बंद रहेगा आमगांव
आमगांव. कोरोना संक्रमण के तहसील में बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए तहसीलदार डी.एस.भोयर की अध्यक्षता व थानेदार चव्हान व पुलिस उप निरीक्षक काले व व्यापारियों की  बैठक में आमगांव का व्यापार सात दिनों तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन कुछ व्यापारी व राजनेताओं के आग्रह पर  तहसील प्रशासन  ने सात के बजाए 5 दिन आमगांव बंद रखने का निर्णय लिया है.