गोंदिया

Published: Sep 15, 2020 11:10 PM IST

गोंदियाअतिवृष्टि से स्कूलों का नुकसान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

गोंदिया. अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में हुई अतिवृष्टि से तीन तहसीलों के 36 स्कूलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. आठों तहसीलों में जिप के 1039 स्कूल है. इनमें से बाढ़ के कारण 36 स्कूलों की इमारत जमींदोज हो गई है. इनमें आमगांव तहसील के 5 स्कूलों का समावेश है. गोंदिया तहसील के 20 व तिरोड़ा तहसील के 11 स्कूल शामिल है. इन सभी स्कूलों के नुकसान का पंचनामा किया गया है.

अर्जुनी मोरगांव, देवरी, सालेकसा, गोरेगांव व सडक़ अर्जुनी में बाढ़ नही आई थी. लेकिन गोंदिया, तिरोड़ा व आमगांव तहसीलों में नदी किनारे वाले ग्रामों के स्कूलों का नुकसान हुआ है. आमगांव के 5 स्कूलों को बाघ नदी की बाढ़ के कारण अधिक नुकसान हुआ है. गोंदिया तहसील के 20 स्कूलों को बाघ नदी व वैनगंगा की बाढ़ के कारण नुकसान हुआ है.