गोंदिया

Published: May 11, 2021 01:28 AM IST

Mucormycosisअब म्यूकोरमाइकोसिस का खतरा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंदिया. कोरोना का कहर जारी है और ऐसे में अब म्यूकोर माइकोसिस नामक बीमारी का आगमन होने की संभावना जताई जा रही है. जिससे लोगों में चिंता का व्याप्त है. कई लोगों ने कोरोना को भी हराया, मगर इसके बाद भी सावधानी रखनी होगी. कोरोना के बाद उक्त नई बीमारी परेशान कर सकती है.

विशेषज्ञों के अनुसार आंखों और मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली म्यूकोर माइकोसिस बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती हैं. इसके मरीज अभी तक जिले में नहीं पाए गए हैं. म्यूकोर माइकोसिस रोग नाक, गले, जबड़े, दांतों से आंखों और मस्तिष्क तक फैल सकता है. उचित देखभाल के साथ निदान और उपचार के साथ बीमारी पूरी तरह से ठीक हो सकती है.

डायबिटीज के मरीज, विशेषकर जिन लोगों का ब्लड शुगर और इम्युनिटी कम होती है उनमें कोरोना, बर्स, ल्यूकेमिया, लंबे समय तक स्टेराइड के उपयोग और कुपोषण का खतरा अधिक होता है. उपचार के रूप में एंटीफंगल दवाएं और इंजेक्शन प्रारंभिक अवस्था में उपयोगी होते हैं.