गोंदिया

Published: Jun 21, 2020 08:27 PM IST

कोरोना अपडेट एक मरीज कोरोना मुक्त, जिले में 4 दिनों से कोई नया मरीज नही

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंदिया. जिले में पिछले 4 दिनों से नया कोरोना प्रभावित मरीज नही पाया गया है. वहीं 21 जून को 1 कोरोना पीड़ित मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौट गया है. जिससे जिले में अब क्रियाशिल कोरोना मरीज 32 है. उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 102 कोरोना प्रभावित मरीज मिले है. इसमें से 70 मरीज उपचार के बाद कोरोना मुक्त होकर घर लौटे है.

रविवार को जो मरीज कोरोना मुक्त हुआ है वह तिरोड़ा तहसील निवासी है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में 1814 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नमूने जांच के लिए भेजे गए है. जिसमे 102 नमूनोें की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसी तरह 85 नमूनों का अहवाल आना बाकी है. जिले की विभिन्न शाला व संस्थाओं में 899 व घर पर 1814 इस तरह कुल 2858 व्यक्तियों को क्वारंटाइन कर रखा गया है. यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.श्याम निमगडे ने दी है.