गोंदिया

Published: Oct 27, 2021 11:46 PM IST

Bettingआनलाईन सट्टा: 4 गिरफ्तार, 30.9 लाख की सामग्री जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

तिरोडा . तिरोडा पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए आनलाइन सट्टा/जुआ खेलते 4 लोगों को पकडकर उनके पास से 30.9  लाख की सामग्री जब्त की है.

जानकारी के अनुसार रात्री गश्त के दौरान पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी को गुप्त सूचना के माध्यम से पता चला कि शास्त्री वार्ड तिरोडा के मनोहर तरारे अपने घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाकर और  मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर घर की पहली मंजिल पर आनलाइन मोबाइल फोन पर सट्टा लगाकर जुआ खिला रहा है. 

उस आधार पर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें  शास्त्री वार्ड तिरोडा निवासी मनोहर  तरारे (44), संत कवरराम वार्ड निवासी  सुरेश  घोड़मारे (40), आंबेडकर वार्ड निवासी  डेविड  बडगे (27) व  महात्मा फुले वार्ड निवासी  संदीप  गजभिये (38)  आनलाइन मोबाइल पर सट्टे के आंकडे लिखकर जुआ खेलते पाए गए.

उनके पास से  653900 रु. नगद,  विभिन्न कंपनियों के 16 मोबाइल हैंडसेट कीमत 181000 रु., 5 मोबाइल चार्जर 1200 रू.,  3 कैलकुलेटर 2700 रु., 1 सीसीटीवी डीवीआर 15000रु., 1 टेबल 6000 रु., 3 खुर्ची 1500 रु, 1 विल चेयर 15 हजार रु, 2 मोटर साइकिल  130000 रु., 1 चौपहिया वाहन क्र.  एमएच35/एआर7777  कीमत 200000 रु. सहित कुल 30  लाख 9 हजार 412 रु. की सामग्री  जब्त की गई.   

आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई  पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी के साथ हवालदार कवलपालसिंह भाटिया,  कांस्टेबल मुकेश थेर, पंकज सवालाखे,  शेख, इरफान शेख, प्रशांत काहलकर,  नीतू सपाटे, वाहन चालक पारधी  ने की है.