गोंदिया

Published: Dec 01, 2020 01:53 AM IST

गोंदियापानी चोरों से वसूला जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

तिरोड़ा. मुंडीकोटा स्थित पानी पूर्ति योजना के कर्मचारी ने नल धारक को विद्युत पंप लगाकर पानी चोरी करते हुए रंगेहाथों पकड़ा व 25 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका गया. राशि 3 दिन के अंदर भरने के निर्देश दिए गए हैं. अन्यथा फौजदारी कार्रवाई की सूचना ग्रापं ने दी है. कार्रवाई से विद्युत मोटर पंप लगाकर पानी चुराने वालों में खलबली मच गई है.

सभी को पीने का शुद्ध पानी मिलने के लिए मुंडीकोटा ग्रापं के पानी पूर्ति विभाग की ओर से नियोजन किया गया है, लेकिन कुछ नल धारक मोटर पंप लगाकर अधिक पानी खींच लेते है. जिससे नल धारकों को पानी उपलब्ध नहीं होता. इस बीच चोरी पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरपंच कमलेश आथिलकर के मार्गदर्शन में ग्रापं ने अभियान चलाया. 

उल्लेखनीय है कि हर एक नल धारक को पर्याप्त पानी मिले इसके लिए नल को मीटर लगाए गए हैं. वहीं कुछ स्थानों पर मीटर लगाने का कार्य शुरू है. यह कार्य जल्द पूरा हो जाएगा. ग्रापं को सहयोग करने का आह्वान सरपंच आथिलकर ने किया.