गोंदिया

Published: Nov 14, 2022 11:36 PM IST

Maharashtra Police Recruitmentपुलिस भर्ती: बिना नॉन क्रिमिलेअर प्रमाणपत्र नहीं होगा चयन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोंदिया. महाराष्ट्र पुलिस विभाग में अब तक सबसे बड़ी 18 हजार 339 पुलिस कांस्टेबलों की मेगा भर्ती प्रक्रिया शुरू है. इसमें नॉन क्रिमिलेअर प्रमाणपत्र 1 अप्रेल 2021 से 31 मार्च 2022 इस आर्थिक वर्ष वाले हो, अन्यथा चयन रद्द किया जाएगा. ऐसी सूचना दी गई है. जिससे अब नवंबर 2022 में गत वर्ष के कागजपत्र कैसे निकाले. इसे लेकर उम्मीदवारों में भारी निराशा छा गई है. शासन ने तत्काल नॉन क्रिमिलेअर की शर्त की अवधि में परिवर्तन कर शुध्दिपत्रक घोषित करें. ऐसी मांग उम्मीदवारों ने की है. इस मेगा पुलिस भर्ती में पुलिस कांस्टेबल 14 हजार 956 पद, पुलिस वाहन चालक 2 हजार 174 पद व सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू है. वहीं  

(एसआरपीएफ) 1 हजार 201 पद इस तरह कुल 18 हजार 331 पदों की मेगा पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह अब तक की महाराष्ट्र की सबसे बडी भर्ती में मुंबई में सबसे अधिक 7 हजार 76 पुलिस कांस्टेबल पद की भर्ती प्रक्रिया होगी. नए से निर्माण हुए मीरा भाईंदर पुलिस आयुक्तालय में पहली बार पुलिस भर्ती की प्रक्रिया हो रही है. महाराष्ट्र में पुलिस भर्ती प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरु होने वाली थी लेकिन आयु वृध्दि के मुद्दे से भर्ती प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दी गई. इसके बाद उम्मीदवारों को 2 वर्ष की आयु वृध्दि देकर यह प्रक्रिया 9 से शुरू की गई. पुलिस कांस्टेबल पद के लिए ऑनलाइन फार्म करने की अवधि 9 से 30 नवंबर तक 21 दिनों की है.

पुलिस कांस्टेबल पद के लिए प्रथम 50 अंकों की शारीरिक टेस्ट परीक्षा, 100 अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी. यह लिखित परीक्षा मुंबई छोड़कर अन्य सभी जिलों में पुलिस घटकों की एक ही दिन आयोजित की जाएगी. इस शारीरिक टेस्ट में लगभग 50 प्रश. अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार 110, प्रमाण में 100 अंक लिखित परीक्षा के लिए पात्र होंगे. लेखित परीक्षा में भी लगभग 40 प्रश. अंक हासिल करना अनिवार्य किया गया है. इस तरह उम्मीदवारों का अंतिम चयन शारीरिक टेस्ट व लेखित परीक्षा में भी लगभग 40 प्रश. अंक हासिल करना अनिवार्य किया गया है. इस तरह उम्मीदवारों का अंतिम चयन शारीरिक टेस्ट व लिखित परीक्षा में कुल 150 अंकों में से किया जाएगा. 

शुध्दीपत्रक घोषित करें 

हर वर्ष भर्ती प्रक्रिया में पुलिस प्रशासन द्वारा खामी संबंधी जानकारी दी जाती है. इस वर्ष की भर्ती प्रक्रिया में भी कागजपत्रों संबंधी एक सूचना दी गई है. जिसमें नॉन क्रिमिलेअर प्रमाणपत्र 1 अप्रेल 2021 से 31 मार्च 2022 इस आर्थिक वर्ष का हो, अन्यथा चयन रद्द किया जाएगा. ऐसी सूचना देने से महाराष्ट्र के उम्मीदवारों में भ्रम निर्माण हो गया है. जिससे अब नवंबर 2022 में गत वर्ष के कागजपत्र कैसे निकाले ? शासन ने तत्काल नॉन क्रिमिलेअर की अवधि में परिवर्तन कर शुध्दीपत्रक जारी करें. ऐसी मांग की जा रही है.