गोंदिया

Published: Nov 24, 2021 11:26 PM IST

Information कर्मचारियों का माहिती कोष तैयार करने जानकारी प्रस्तुत करें - गुंडे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंदिया: शासकीय कर्मचारियों का सर्वकष माहिती कोष तैयार किया जा रहा है. इसलिए जिले के सभी आहरण व सवितरण अधिकारियों को अपने कार्यालय के आस्थापना वाले समस्त कर्मचारियों की जानकारी सांख्यिकी कार्यालय में तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधीश नयना गुंडे ने  जिले के शासकीय कर्मचारियों का सर्वकष माहिती कोष तैयार करने के उद्देश्य आयोजित  बैठक में दिए.

जिला नियोजन अधिकारी कावेरी नाखले, कोषागार अधिकारी एल. एच. बाविस्कर व जिला सांख्यिकी अधिकारी रुपेश राउत उपस्थित थे. जिलाधीश गुंडे ने कहा कि नियोजन विभाग के 26 जुलाई 2021 के परिपत्रक अनुसार आहरण व सवितरण अधिकारियों को जानकारी पंजीयन आज्ञावली में जानकारी पंजीयन कर पहले प्रमाणपत्र प्राप्त करा लेने के लिए 30 नवंबर 2021 तक अवधि है.

उक्त प्रमाणपत्र आरक्षण व सवितरण अधिकारियों को नवंबर 2021 के वेतन भुगतान बिल के साथ संलग्न करना अनिवार्य है. इसमें प्रथम प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए बिना नवंबर 2021 का वेतन बिल कोषागार कार्यालय में स्वीकार नहीं किया जाएगा. पुलिस विभाग व केटीएस जिला सामान्य अस्पताल के आस्थापना वाले कर्मचारियों की संख्या अधिक होने से उन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.

सॉफ्टवेअर में अपने कार्यालय के आस्थापना वाले सभी कर्मचारियों की जानकारी भरने में कुछ तांत्रिक समस्या होगी तो उसे जिला सांख्यिकी कार्यालय में लिखित तौर पर अवगत कराएं. प्रस्तावना जिला सांख्यिकी अधिकारी रूपेश कुमार राउत ने रखते हुए बताया कि वित्त व सांख्यिकी संचालनालय मुंबई विभाग द्वारा हर वर्ष महाराष्ट्र शासन की सेवा वाले सभी कर्मचारियों का सर्वकष माहितीकोष 1 जुलाई को अपडेट किया जाता है.

इस वर्ष भी 1 जुलाई 2021 अनुसार जिले के सभी कर्मचारियों की सर्वकष माहिती कोष अपडेट किया जा रहा है. जिले में 232 कार्यालय के आहरण व संवितरण अधिकारी है. इसमें अब तक 70 डीडीओ को प्रमाणपत्र 1 वितरित किया गया है. जिससे जिले के सभी अधिकारी इस ओर प्राथमिकता से ध्यान देकर सॉफ्टवेअर में अपने कार्यालय के आस्थापना वाले सभी कर्मचारियों की अपडेट जानकारी भरकर जिला सांख्यिकी कार्यालय से प्रमाणपत्र प्राप्त करें.

इस माहिती कोष में कर्मचारियों के सेवार्थ भविष्य निर्वाह निधि खाते क्रमांक, डीसीपीएस खाते क्र., पैन क्र., आधार क्र., कर्मचारियों के संपूर्ण नाम, जन्म तिथि, सेवा में पदस्थ  व निवृत्ती का दिनांक, लिंग, सेवा में नियुक्त होने के बाद के नाम, कर्मचारियों के मोबाइल क्र. कर्मचारी का ईमेल, सामाजिक प्रवर्ग, कर्मचारियों की जाति, उपजाति, धर्म, स्वग्राम, दिव्यांग व्यक्ति की स्थायी जानकारी तथा वर्तमान पदनाम, पद पर पदोन्नती का दिनांक, आश्वासित प्रगति योजना और जुलाई 2021 इस माह की संपूर्ण अर्थलब्धी विवरण इसके साथ ही कार्यालय के सभी मंजूर पदों का रिक्त पदों सहित विवरण ईकठ्ठा किया जा रहा है.

महाराष्ट्र का आर्थिक निरीक्षण सन 2020-21 इस किताब का जिलाधीश  गुंडे के हस्ते विमोचन किया गया. संचालन सांख्यिकी सहायक देवानंद कुंभारे ने किया. सफलतार्थ संशोधन सहायक सुनील फुके, संदीप भायदे, निकलेश दडमल, देवेंद्र करंजेकर, पुंडलिक करपते आदि ने प्रयास किया.