गोंदिया

Published: Jun 29, 2020 11:50 PM IST

जिप सभाकार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव पारित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंदिया. जिप सभागृह में जिप अध्यक्ष सीमा मडावी की अध्यक्षता में आयोजित सभा में समस्त पदाधिकारी व जिप सदस्यों ने हमारा 6 महीने का कार्यकाल बढ़ाओ. इसके लिए शासन को अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित कर भेजने का निर्णय लिया है. इस सर्वसाधारण सभा में जिप की शाला शुरू करने के पूर्व उन शालाओं को जंतुरहित बनाने के बाद ही शाला शुरू करने का निर्णय लिया गया है. आपत्ति निवारण विभाग से निधि की मांग करने का प्रस्ताव रखा गया.

जिले की कई शालाओं में अब भी नागरिकों को क्वारंटाइन कर रखा गया है. शालाओं को फिलहाल शुरू नहीं करने का निर्णय लिया गया. इसी तरह कृषि केंद्रों पर ऊंचे दरों पर बीज व खाद की बिक्री होने पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसके साथ ही नकली बीज बिक्री होने की बात कहकर कृषि विभाग को इस ओर ध्यान देने सभा में कहा गया.

उल्लेखनीय है कि वर्तमान जिप पदाधिकारियों व सदस्यों का कार्यकाल 14 जुलाई को समाप्त हो रहा है. कोरोना महामारी की वजह से चुनाव कराना संभव नहीं है. जिप व पंस में प्रशासक अधिकारियों की नियुक्ति होने की संभावना अधिक है.