गोंदिया

Published: Dec 01, 2020 02:07 AM IST

गोंदियासातबारा के अभाव में खरीदी बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोरेगांव. जिला मार्केटिंग फेडरेशन व आदिवासी विकास महामंडल इन 2 एजेंसी के माध्यम से धान खरीदी केद्र शुरू किए गए है, किंतु शासन ने खरीदी के लिए सातबारह की शर्त लाद दी है. जिससे धान की बिक्री करने किसानों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसमें ग्राम तेढा व गिधाड़ी में पटवारी नहीं होने से किसानों को सातबारह नहीं मिल रहा है. उसके अभाव में धान खरीदी बंद है.

किसान अपना धान लेकर भटकने के लिए मजबूर हो गए है. गोरेगांव तहसील में धान खरीदी केंद्र शुरू किए गए हैं, जबकि तेढा साझा में पटवारी नहीं है. पिछले 1 वर्ष से तेढा साझा के काम गिधाड़ी साझा के पटवारी देख रहे हैं, कितु दोनों साझा कार्यालय में किसानों को सातबारह की जरूरत पड़ने पर भी वह नहीं मिल पा रहे हैं. इस साझा के लिए स्वतंत्र पटवारी देकर किसानों की समस्या दूर करने की मांग किसानों ने की है.