गोंदिया

Published: Jun 01, 2020 12:25 AM IST

गोंदियाक्वारंटाईन व्यक्तियों को किया मुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आमगांव (सं). लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में मजदूरी के लिए गए अनेक मजदूर अपने ग्राम वापस लौटे, इनमें से 12 मजदूर ग्राम ठाना में आए थे. ग्रापं व कोरोना दक्षता समिति की ओर से इन 12 लोगों को जिप प्राथमिक शाला में क्वारंटाइन कर रखा गया था. उनकी निश्चित समयावधि समाप्त होने पर सभी के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मुक्त कर दिया गया.

इस क्वारंटाइन के दौरान इन मजदूरों ने श्रमदान देते हुए शाला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया व पूरे परिसर की सफाई की. इन मजदूरों के इस सराहनीय कार्य के लिए उनका ग्राम समिति अध्यक्ष व सरपंच अनिता आगरे, पुलिस पटेल प्रदीप बावनथडे, पूर्व जिप सदस्य संतोष वंजारी, एस.जी.रहांगडाले, आई.जी.लांजेवार, के.आर. मोहनकर, कल्पना देशमुख, नरेंद्र बिसेन, रंजना बागडकर, देवेंद्र बागडकर व कोरे ने अभिनंदन किया है.