गोंदिया

Published: Sep 28, 2020 01:41 AM IST

कोरोना कहरनहीं थम रही रफ्तार, जिले में और मिले 263 पॉजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

गोंदिया. जिले में कोरोना ने कहर ढा दिया है. गोंदिया व तिरोड़ा तहसील में सतत कोरोना मरीज मिल रहे हैं, शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोग शाला से 27 सितंबर को प्राप्त रिपोर्ट में जिले में फिर से 263 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं 145 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए है. जिससे उन्हें छुट्टी दे दी गई. 27 सितंबर को 2 कोरोना मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

अब तक 88 की मौत जिलें में अब तक कुल 6,430 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं 4,259 कोरोना मुक्त हो गए है. इसी प्रकार 2083 मरीज क्रियाशील है. इसमें 853 घर पर उपचार ले रहे हैं. जिले में अब तक कोरोना से 88 मरीजों की मृत्यु हो गई है. 27 को जो 263 कोरोना मरीज पाए गए है उनमें गोंदिया तहसील के सर्वाधिक 186 मरीज है.