गोंदिया

Published: May 28, 2020 12:43 AM IST

कोरोना संक्रमणथर्मल स्क्रीनिंग शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तिरोड़ा (सं). शहर में कोरोना पाजिटिव मरीज पाए जाने के बाद गांधी वार्ड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शहर के कंटेनमेंट जोन में रहनेवाले सभी नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच कराने की मांग की थी. इसके बाद 26 मई से स्वास्थ्य विभाग की डॉ. शीतल मोहने व उनकी टीम ने कंटेनमेंट जोन के निवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं अन्य जांच शुरू कर दी है. इस कारण नागरिकों ने राहत की सांस ली है. तिवारी ने अपने पत्र में लिखा था कि 23 मई से स्वास्थ्य विभाग की आशा सेविका व कुछ कर्मचारी पूछताछ के लिए आ रहे हैं, लेकिन उनके पास किसी प्रकार की कोई जांच सामग्री नहीं है.

थर्मल स्क्रीनिंग के लिए थर्मल गन तक उनके पास नहीं है, जबकि तिरोड़ा के उपजिला अस्पताल के अधीक्षक चिकित्सा अधिकारी ही इस समय जिला शल्य चिकित्सक का पदभार संभाले हुए है. इसके बावजूद यहां की स्थिति काफी दयनीय है. कंटेनमेंट जोन के नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग प्रतिदिन होनी चाहिए ताकि किसी को भी कोई विशेष लक्षण दिखे तो उसके ऊपर तुरंत कार्रवाई हो सके. इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद 26 मई से जांच का कार्य स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया गया है.