गोंदिया

Published: Jan 14, 2022 10:56 PM IST

Traffic Affectedट्रेनों का परिचालन प्रभावित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

गोंदिया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  बिलासपुर मंडल के खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथीलाइन कनेक्टीविटी  कार्य के  कारण  कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.  रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.  इसी संदर्भ में   बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य 16  से 24 जनवरी  तक किया जायेगा. 

रद्द होने वाली ट्रेनें 

 15  से 24 जनवरी  तक ट्रेन क्र. 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल, 16  से 25 जनवरी   तक  08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 21  को हावड़ा से रवाना होने वाली 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, 23  को सीएसएमटी से रवाना होने 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस, 17 व 24 जनवरी को नांदेड़ से रवाना होने वाली  12767 नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस, 19 व 26 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, 18 जनवरी  को इंदौर से रवाना होने वाली  20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस, 20 को पुरी से रवाना होने वाली 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस, 20 को वलसाड से रवाना होने वाली 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 23    जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 15 व 22 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस तथा 17 व 24 जनवरी  को पुणे से रवाना होने वाली  20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

 वहीं 18 व 22 जनवरी को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली  ट्रेन क्र. 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस  1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी.  

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें 

 18, 21 व 22 जनवरी को विशाखापट्टनम से चलने वाली ट्रेन क्र.  20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टीटलागढ़-लखोली-रायपुर-बिलासपुर, 19, 22 व 23  को अमृतसर से चलने 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली-टीटलागढ़ संबलपुर, 15 से 23 जनवरी  तक सीएसएमटी से चलने वाली  12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-लखोली-टीटलागढ़ संबलपुर-झारसुगुड़ा व 16  से 24 जनवरी  तक हावड़ा से चलने वाली  12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-संबलपुर-टीटलागढ़-लखोली-रायपुर के रास्ते चलेगी.