गोंदिया

Published: Aug 05, 2022 10:48 PM IST

Train Ticketनींद से जगा कर रात में टीटी नहीं चेक कर सकते टिकट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

गोंदिया. लंबे सफर पर ट्रेन से यात्रा करना आरामदायक और सुरक्षित रहता है. यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए रेल विभाग भी विशेष प्रयास करता है. रेल विभाग ने यात्रियों के लिए कई नियम बनाए हैं, इसमें से कई नियम रात में सफर करने वालों के लिए हैं. यदि नियमित रूप से ट्रेन से यात्रा करते है तो रेल विभाग का यह नियम जानना आवश्यक है. रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक टीटी किसी की सीट पर आकर नींद से जगाकर टिकट की जांच नहीं कर सकते. इसके अलावा यदि किसी की मिडिल बर्थ है और उसकी नीचे की सीट वाला बैठकर वह सीट खोलने नहीं दे रहा है तो वह ऐसा नहीं कर सकता है. ऐसी जानकारी आईआरसीसीटी के वेबसाइट पर अधिकृत रूप से दी गई है.

थ्री टियर कोच में यह है नियम

थ्री टियर कोच में सफर करते समय मिडिल बर्थ को लेकर सबसे ज्यादा प्रॉब्लम होती है. अक्सर लोअर बर्थ वाला यात्री देर रात तक सीट पर बैठा रहता है. इस कारण मिडिल बर्थ वाला यात्री चाहकर भी आराम नहीं कर पाता. इसके अलावा ऐसा भी होता है कि मिडिल बर्थ वाले यात्री देर रात तक लोअर बर्थ पर बैठे रहते हैं, इस कारण लोअर बर्थ वाले को सोने में परेशानी होती है.

मिडिल बर्थ को खोलने और बंद करने का समय

अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो रेलवे के नियमों की जानकारी जरूर लीजिए. इन नियमों को जानने के बाद ही रेलवे के नियमों का हवाला दे सकते हैं. नियमानुसार रात 10 से सुबह 6 बजे तक मिडिल बर्थ को खोला जा सकता है. यानी यदि आपकी लोअर बर्थ है तो रात 10 बजे के बद मिडिल बर्थ या अपर बर्थ वाला यात्री आपकी सीट पर नहीं बैठ सकता. आप उसे रेलवे के नियम का हवाला देकर अपनी सीट पर जाने के लिए कह सकते हैं. यदि दिन में मिडिल बर्थ वाला यात्री अपनी सीट खोलता है तब भी आप उसे नियम बताकर ऐसा करने से मना कर सकते हैं.

बोगी में जोर से बात करने पर भी पाबंदी

यात्रियों की तरफ से अक्सर रात में सहयात्री के मोबाइल पर तेज आवाज में गाना सुनने या वीडियो देखने की शिकायतें  मिलती हैं. इस तरह की भी शिकायतें आती रहती हैं कि यात्रियों का कोई ग्रुप रात में तेज आवाज में बात करता है. इसके मद्देजर रेलवे ने 10 बजे के बाद बिना ईयर फोन के गाने सुनने, वीडियो देखने या तेज आवाज में बात करने पर भी पाबंदी लगा रखी है.

टीटीई भी नहीं चेक कर सकता टिकट

यात्री अक्सर शिकायत करते हैं कि सोने के बाद टीटीई कोच में टिकट चेक करने के लिए जगा देते हैं. इससे उनकी नींद खराब हो जाती है और परेशानी होती है. यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने तथा सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए नियमानुसार टीटीई रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक टिकट चेक नहीं कर सकता  लेकिन यदि आपकी यात्रा रात 10 बजे के बाद शुरू होती है तो रेलवे का यह नियम लागू नहीं होता.