गोंदिया

Published: Nov 10, 2020 02:02 AM IST

गोंदिया4 महीने से मानधन का इंतजार, रोगायो कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सड़क अर्जुनी. जिले के रोजगार गारंटी योजना कर्मियों को पिछले 4 महीने से मानधन नहीं मिला है. जिससे उनके समक्ष आर्थिक समस्या निर्मित हो गई है. इतना ही नहीं दिवाली कैसे मनाए ऐसा सवाल भी खड़ा हो गया है और मानधन की मांग को लेकर रोगायो समिति के अध्यक्ष व विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे को सरपंच संगठन के तहसील अध्यक्ष सोमेश रहांगडाले की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया. महाराष्ट्र व केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना में शामिल ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाली महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना है.

विधायक चंद्रिकापुरे ने दिया आश्वासन

जिले में 139 रोगायो कर्मी जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर इन 4 महीने के मानधन से वंचित है.  इससे  पूर्व जिलाधीश को भी ज्ञापन दिया गया. सबसे अधिक रोजगार उपलब्ध कर लोगों को काम देने वाले जिले के रूप में वर्ष 2015-16 व 2016-17 में संपूर्ण देश में जिला प्रथम स्थान पर था. इसी तरह सन 2017-18 में महाराष्ट्र में भी जिला गोंदिया नंबर 1 पर था. चंद्रिकापुरे ने रोगायो कर्मियों को आश्वस्त कराते हुए उनका वेतन जल्द कराने का आश्वासन दिया.