गोंदिया

Published: Aug 12, 2020 12:26 AM IST

शाट सर्किटकरंट से युवक की मृत्यु, 2 बाल-बाल बचे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सड़क अर्जुनी. चंद्रपुर-बल्लारशाह-गोंदिया मार्ग पर सौंदड़ व खोड़शिवनी के बीच रेलवे के विद्युत हाईटेंशन लाइन में ओवरहेड वायर बारिश से शाट सर्किट हो गया. इस समय मार्निंग वाक के लिए गए स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने वाले 3 में से 1 युवक की विद्युत करंट लगने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना 11 अगस्त की सुबह 7 बजे घटी.

मृतक का नाम विनायक राऊत (16) है. जबकि घायल हुए निलज देवानंद राऊत (18) को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं नयन राऊत (18) को करंट लगने से वह दूर जा गिरा व बच गया. बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर सुबह 6.30 बजे मालगाड़ी आई थी. इसके बाद उक्त घटना घटी है. इस घटना के दौरान बड़ा विस्फोट हुआ. जिससे 5 मिनट तक लोगों को तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही विधायक मनोहर चंद्रीकापुरे ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया.