महाराष्ट्र

Published: Jun 25, 2020 05:18 PM IST

अनलॉक फेज IIIमहाराष्ट्र में एक हफ्ते के भीतर खुलेंगे जिम और सैलून, सरकार जारी करेगी दिशा निर्देश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: अनलॉक के तीसरे चरण में महाराष्ट्र सरकार ने एक हफ्ते के भीतर जिम और सैलून खोलने का फैसला किया है. गुरुवार को इस बात की जानकरी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने दी. सरकार इसके लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगी.

उन्होंने कहा, ‘सरकार ने राज्य के अंदर धार्मिक समारोहों की अनुमति देने पर कोई निर्णय नहीं लिया है.’ बतादें कि राज्य में फिर से सैलून और जिम खोलने के लिए एक्सपर्ट्स से राय मांगी थी. जिसके बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है. 

शेविंग करने की इजाज़त नहीं  
राज्य सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलून में बाल काटने और कटवाने वाले दोनों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इस दौरान शेविंग करने की इजाज़त नहीं होगी. 

राज्य में संक्रमितों की  संख्या 1,42,899  हुई 
महाराष्ट्र में बुधवार को 3890 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,42,899 पहुंच गई है. जिसमे 6739 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्य में अभी  62,535 एक्टिव मामले है. वहीं अभी तक 73792 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है.