महाराष्ट्र

Published: Aug 01, 2020 09:57 PM IST

महाराष्ट्र बारिश मौसम मुंबई में 3 से 5 अगस्त के बीच भारी बारिश का अनुमान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. एक अगस्त (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और राज्य के कुछ अन्य जिलों में 3 अगस्त से 5 अगस्त तक कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने का अनुमान है। इस अवधि में मुंबई के अलावा, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर, सांगली, बीड, लातूर और उस्मानाबाद जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

आईएमडी के पूर्वानुमान में नांदेड़, हिंगोली, परभणी, जालना, सांगली और औरंगाबाद में 5 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी गई है। आईएमडी के वर्गीकरण के अनुसार, ‘‘भारी से बहुत भारी वर्षा” का अर्थ है 24 घंटे की अवधि में 64.5 मिमी से लेकर 204.4 मिमी तक वर्षा होना।”