महाराष्ट्र

Published: Jul 07, 2020 01:59 PM IST

Unlock 2.0महाराष्ट्र में कल से खुलेंगे होटल और रेस्टोरेंट, जानिये नियम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. जहाँ एक तरफ कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र इसके खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है वहीं अब होटल और रेस्टोरेंट व्यवसायी के लिए एक अच्छी खबर यह है कि कल बुधवार यानी की दिनांक    आठ जुलाई से होटल, रेस्टोरेंट, लॉज, गेस्ट हाउस खोलने की अनुमति अब महाराष्ट्र सरकार ने दे दी है. विगत सोमवार 6 जुलाई को जारी हुए आदेश के अनुसार इस इस दौरान होटल या रेस्टोरेंट प्रतिष्ठान सिर्फ 33 प्रतिशत क्षमता के साथ ही कार्यं कर सकेंगे। सरकार ने यह निर्णय इसलिए लिया है ताकि समाजिक दुरी के नियम से सम्पूर्ण कार्य हो और इससे लोगों को कोरोना संक्रमण भी न हो . 

नए जारी किये गए सरकारी नियम के अनुसार: 

राज्य के संक्रमितो की संख्या दो लाख पार

महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 2 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. राज्य में कोरोना के कुल 2,11,987 केस आए हैं इनमें 1,15,262 स्वस्थ भी हो चुके हैं. इस वक्त 87,682 एक्टिव केस हैं. 9,026  लोगों ने महामारी की वजह से जान गंवाई है.