महाराष्ट्र

Published: Dec 30, 2020 01:10 PM IST

महाराष्ट्र कोरोना महाराष्ट्र में कोरोना पाबंदियों की मियाद 31 जनवरी तक बढ़ी 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के मद्देनजर राज्य में लगाई गई पाबंदियों (Restrictions) की मियाद 31 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दी है। इस संबंध में 29 दिसंबर को सर्क्युलर जारी किया गया।

सर्क्युलर में कहा गया है कि, ‘‘राज्य में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है। इसलिए इसके प्रसार को रोकने के लिए कुछ आपात कदम उठाए जा रहे है और राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) संबंधी पाबंदियां 31 जनवरी तक बढ़ाई जाती हैं।” जिन गतिविधियों को समय-समय पर अनुमति दी गई है वे जारी रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि गत कुछ महीनों में सरकार ने लॉकडाउन पाबंदियों में कई तरह की ढील दी है। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने पूजा स्थलों को दोबारा खोलने की अनुमति दी थी। इसके साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में नौवीं से 12वीं तक कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं।