महाराष्ट्र

Published: Mar 16, 2022 11:59 AM IST

Phone Tapping Case फोन टैपिंग मामले में मुंबई पुलिस ने तेज़ की जांच, वरिष्ठ IPS रश्मि शुक्ला पहुंची कोलाबा पुलिस स्टेशन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo:@ANI/Twitter

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के फोन टैपिंग मामले (Phone Tapping Case) में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में बुधवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला (IPS officer Rashmi Shukla) मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन (Colaba Police Station) पहुंचीं। पिछले दिनों कोलाबा पुलिस ने मामले में उनके खिलाफ ताज़ा एफआईआर दर्ज की थी।

इससे पहले रश्मि शुक्ल के खिलाफ पुणे पुलिस (Pune Police) ने भी एफआईआर (FIR) दर्ज की थी। कुलाबा पुलिस ने रश्मि शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 166 और टेलीग्राफिक एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि जब रश्मि एसआईडी प्रमुख थी तभी उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर अवैध रूप से कुछ नेताओं के फोन की टैपिंग करने के मामले में करवाई थी। इन आरोपों की जांच करने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एएनआई के अनुसार, बुधवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन पहुंचीं हैं। हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने के आदेश दिए हैं।

पुणे पुलिस कमिश्नर के कार्यकाल के कार्यकाल के दौरान रश्मि ने 2015 और 2019 के बीच कुछ राजनेताओं के फोन की कथित अवैध टैपिंग करवाई थी। पुणे पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किया है।

रश्मि ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। रश्मि शुक्ल की याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए उनके खिलाफ 25 मार्च तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने के आदेश दिए हैं। शुक्ला फिलहाल हैदराबाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) दक्षिण क्षेत्र के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनात हैं।