महाराष्ट्र

Published: Feb 18, 2022 07:54 PM IST

New DGP of MaharashtraIPS अधिकारी रजनीश सेठ बने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को  IPS अधिकारी रजनीश सेठ (Rajneesh Seth) को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) नियुक्त किया है। वे 1988 बैच के पुलिस अधिकारी है। राज्य के डीजीपी के रूप में नियुक्ति से पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक थे। बता दें कि, अप्रैल 2021 से आईपीएस अधिकारी संजय पांडे डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। 

उल्लेखनीय है कि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने हाल ही में राज्य सरकार को कार्यवाहक डीजीपी संजय पांडे के “पक्षपात” के लिए फटकार लगाने के बाद सरकार ने राज्य डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी थी और सोमवार 21 फरवरी तक डीजीपी के पद के संबंध में निर्णय लेने के लिए कहा था।

राज्य में महानिदेशक की नियुक्ति एक प्रक्रिया के तहत होती है। राज्य के 10 वरिष्ठ अधिकारी के नाम यूपीएससी के भेजे जाते है। और उसमें से 3 नामों की सिफारिश यूपीएससी करती है। इन तीनों में से एक को डीजीपी के पद पर नियुक्त किया जाता है। बता दें कि, इन तीन नामों में  हेमंत नगराले, के.वेंकटेशम, रजनीश सेठ की सिफारिश की गई थी।