जलगांव

Published: Apr 09, 2021 10:34 PM IST

Crimeकार समेत 11 लाख की अफीम जब्त, दो संदिग्ध गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धुलिया. तहसील पुलिस (Police) ने अफीम बिक्री का भंडाफोड़ किया है। होटल (Hotel) से एक लग्जरी कार (Luxury Car) समेत दो संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। वहीं एक आरोपी पुलिस के चंगुल से फरार होने में कामयाब रहा है। तहसील थाना प्रभारी अधिकारी ने कार समेत 11 लाख रुपए की सामग्री जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार, थाना प्रभारी अधिकारी हेमंत पाटिल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आंनदखेड़ा इलाके में अफीम और डोडा की बिक्री करने तस्कर आने वाले हैं। गुरुवार की देर रात पुलिस ने होटल चौधरी काठियावाड़ी के सामने कार में छापा मारा। जांच में 9.96 किलोग्राम कटी अफीम जब्त किया, जिसकी कीमत 59,760 रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कार के साथ एक ग्राइंडर तोल कांटा समेत 10 लाख 83 हजार 760 रुपए की सामग्री जब्त की है। 

एक आरोपी हुआ फरार

पुलिस ने पाबुराम दुधाराम जाट निबलकोट ता. शेनधरी जि.बाडमेर,वेटर प्रभुला भरताराम जाट रावतसर ता. जि. वाडमेर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। वहीं, अर्जुनसिंह कल्लाराम बिण्णोई  सासोर जि. जालोर, राजस्थान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। तीनों पर  पवन मंडले की शिकायत पर एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं। जांच पीएसआई प्रकाश पाटिल कर रहे हैं।