जलगांव

Published: Nov 20, 2020 04:36 PM IST

आश्वासनकृषि सड़कें भी होंगी पक्की, विधायक चंद्रकांत पाटिल का आश्वासन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जलगांव. पानी, बिजली और सड़क किसानों के मौलिक अधिकार हैं. किसान पूरे देश का अन्नदाता है. उसे मूलभूत सुविधाएं और अधिकार दिए जाने चाहिए. मुक्तताई नगर विधानसभा क्षेत्रों की सौ प्रतिशत कृषि सड़कों का डामरीकरण कराया जाएगा. इस तरह का आश्वासन विधायक चंद्रकांत पाटिल ने विटवा, निंबोल, ऐनपुर, कोलदा, रेंभोटे, खिर्डी बुद्रुक, निंभोरा, उदली, तासखेडा, रणगांव, गहुखेडा, रायपुर, सुतगांव, थोरगव्हाण, गाते गांव में लेखाशीर्ष पाणंद कृषि सड़क योजना के तहत कृषि सड़कों का गिट्टीकरण भूमिपूजन के समय दिया है. विधायक चंद्रकांत पाटिल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों के खेती रास्तों की दशा बदलने की हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

समय पर बाजार पहुंचेंगे कृषि माल

आने वाले समय में किसानों को खेत खलिहान तक जाने के लिए पक्की सड़कों का निर्माण पूरे निर्वाचन क्षेत्र में कराया जाएगा. जिसके चलते किसानों की सामग्री समय पर बाजारों में उपलब्ध होगी. विधायक पाटिल ने कहा कि खिर्डी गांव में शव पेटी व स्वर्ग रथ निकट भविष्य में जल्दी ही उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर भागवत सीताराम पाटिल, युवराज महाजन, भास्कर रामू पाटिल, जयंत सीताराम पाटिल,साबिर बेग, जाकीर पिंजारी, सुभाष महाजन, बाजीराव पाटिल, भागवत महाजन, योगेश पाटिल, कांतिलाल गाढे, पंकज वाघ, मनू कोचुर,  योगेश पुंजाजी, राहुल कैलास,सोहम सपकाले, विनोद महाज न सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित मौजूद थे.