जलगांव

Published: Dec 13, 2022 02:22 PM IST

Theft Arrested मालेगांव में वाहन चोरी करने वाले शातिर चोरों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धुलिया : स्थानीय क्राइम ब्रांच पुलिस (Crime Branch Police) ने मालेगांव (Malegaon) से वाहनों की चोरी (Theft of Vehicles) कर धुलिया (Dhulia) में बिक्री करने वाली गिरोह (Gangs) का पर्दाफाश किया है। चोरी की दो महिंद्रा पिकअप समेत मालेगांव के एक चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। वहीं एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। एलसीबी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार पाटील ने मीडिया को बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना मिली कि चोरी की (MH.48.T.1637) और एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी होटल फाय फाय समीप सड़क पर खड़ी है। पुलिस ने जाल बिछाकर एक वाहन चालक (इम्रान शहा गफ्फार शहा, 28 विजय नगर, कुसुंबा रोड, मालेगांव) को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरा संदिग्ध आरोपी (अफसर शहा सलीम शहा, स्विमींग पुल, दरेगाव रोड मालेगांव) अंधरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हुआ।

इमरान शाह गफ्फार शाह के कब्जे से जब्त दो पिकअप वाहनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाया गया। इमरान ने  बताया कि पिकअप क्रमांक (MH.48.T.1637) को हुडको कॉलोनी, मालेगांव से सात-आठ दिन पूर्व नकली चाबी लगा कर चोरी किया था और लगभग दो महीने पूर्व मालेगांव की यासीन मस्जिद के समीप बिना क्रमांक की पिकअप गाड़ी को सलीम शाह और दो अन्य साथियों सहित नकली चाबियों का प्रयोग कर चोरी  किया था। संदिग्ध आरोपियों पर मालेगांव शहर पुलिस स्टेशन, मालेगांव पवार वाडी पोलीस स्टेशन में आपराध संख्या 235/2022 और 178/2022 धारा 379  के तहत दो मामले दर्ज हैं। आरोपी इमरान शाह गफ्फार शाह 28 वर्ष, विजय नगर, कुसुम्बा रोड, मालेगांव को आगे की जांच के लिए मालेगांव सिटी पुलिस स्टेशन को सौंपा है।

वाहन चोरी का खुलासा पुलिस अधिक्षक संजय बारकुंड, अप्पर पोलीस अधिक्ष किशोर काळे के निर्देशन में एलसीबी इंस्पेक्टर हेमंत पाटील, पीएसआई योगेश राऊत, संजय पाटील, रफीक पठाण, प्रभाकर बैसाणे, श्रीकांत पाटीलपोना, योगेश चव्हाण, राहुल सानप, योगेश जगताप, किशोर पाटील, सुनील पाटील, श्रीशैल जाधव, कैलास महाजन, राजीव गिते ने किया है।