जलगांव

Published: Sep 25, 2020 08:58 PM IST

आदेशयुद्ध स्तर पर करें अमृत, सीवरेज का कार्य

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जलगांव. तत्कालीन महानगर पालिका प्रशासन की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते विगत कई वर्षों तक महानगर में सड़कों के कार्य नहीं कराए गए थे. अमृत योजना और सीवरेज के लंबित कार्यों के कारण सड़कों की हालत और अधिक खस्ता हो गई. जर्जर सड़कों से नागरिकों को छुटकारा दिलाने के लिए महानगर पालिका की महासभा में 47 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावा दलित बस्ती सुधार योजना के तहत मंजूर निधि से अनेक विकास कार्य को मंजूरी दी गई. महापौर भारती सोनवणे ने दोनों ठेकेदारों के साथ संयुक्त बैठक कर महापालिका के प्रस्ताव के अनुसार तेज गति से अमृत योजना और सीवरेज के कार्य को करने के निर्देश जारी किए हैं.

महापौर ने की अधिकारियों से बैठक

महापौर ने चेम्बर में अमृत और सीवरेज योजना के प्रतिनिधि और नगर विकास अधिकारी सुनील गोराने, सिटी इंजीनियर डीएस खड़के और योगेश बोरोले के साथ बैठक की. इस अवसर पर नगरसेवक कैलास सोनवणे, विशाल त्रिपाठी, विष्णु भंगाले, किशोर बाविस्कर, भारत कोली आदि उपस्थित थे.

महापौर ने महासभा में पारित प्रस्तावों और कार्यों की एक सूची दोनों परियोजना के ठेकेदारों को दी, जिस पर ठेकेदारों  ने हस्ताक्षर  किया. साथ ही महापौर भारती सोनवणे ने उन्हें स्वीकृत सड़क के काम वार्ड में तुरंत पूरा करने का पत्र दिया.

दो चरणों में पूरा होगा शहर में कार्य

शहर में सड़क का काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा. महासभा में मंजूर पहले चरण दूध फेडरेशन, खडकेचाल, सब स्टेशन से सिटी कॉलोनी, कानलदा रोड, लाकुडपेठ, असोदा रोड, दधीचि चौक दे नेरी नाका, भिलपुरा चौक से ममुराबाद रेल्वे पुल, सूर्या सॉ मील, गोविंदा रिक्शा स्टॉप से पिंप्राला रेल्वे गेट, नानीबाई हॉस्पिटल, देविदास कॉलोनी, टी.एम.नगर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, कोर्ट चौक से गणेश कॉलोनी, आयटीआय पूर्व दिशा, आशाबाबा मंदिर, पिंप्राला परिसर, नवसाचा गणपति मंदिर मार्ग, एसएमआयटी मार्ग, प्रभाग 9, खोटे नगर, गुड्डूराजा नगर, निमखेडी रोड, द्वारका नगर, प्रभाग 8, मेहरूण परिसर, गिरणा टाकी, रामदास कॉलोनी, ओंकारेश्वर मंदिर, रामानंद नगर घाट से कोल्हे नगर, अल्पबचत निवासी क्वार्टर से जीएसटी भवन, पिंप्राला मेहरूण शिवरोड, समता नगर, अनुराग स्टेट बैंक कॉलोनी, महाबल, झाकीर हुसैन कॉलोनी, मोहाडी रोड, देवेंद्र नगर, गणपति नगर, डी मार्ट, शिवाजी उद्यान, अशोक किराना, जकात सोसायटी, तुलजा माता नगर, बौद्ध विहार से कानलदा मार्ग, रिंगरोड, के.सी.पार्क, क्रांति चौक, शिवाजी नगर हुडको, सुपारी कारखाना, धनाजी काले नगर, आव्हाणे रोड, बाबा हरदासराम मंगल कार्यालय, आंबेडकर नगर, बीएसएनएल क्वार्टर, रिंगरोड, चांद्रप्रभात कॉलोनी, प्रभुदेसाई कॉलोनी, कोल्हे नगर से गिरणा पंपिंग रिंगरोड, रुख्मा टेंट हाउस, पांझरा पोल चौक, अयोध्या नगर, वाघ नगर, खंडेराव नगर, हुडको, एकलव्य जिम से शिव कॉलोनी, गृहकुल कॉलोनी, पंढरपुर नगर, शनिपेठ पुलिस स्टेशन से ओक मंगल कार्यालय, कालंका माता मंदिर से रेल्वे लाइन, दिनकर नगर, तानाजी मालुसरे नगर, सुनंदिनी पार्क, काशीनाथ नगर, नवीपेठ, रथचौक, आय.एम.आर, आरएमएस कॉलोनी, तांबापुर, शिरसोली नाका, हरिओम नगर, लीलापार्क, दत्त कॉलोनी, वाघ नगर, जूना खेडी रोड, खेडी से राष्ट्रीय महामार्ग, गोपालपुरा, सिंधी कॉलोनी चौक ऐसी प्रमुख सड़कों का कार्य होगा.  शेष सड़कों का निर्माण दूसरे चरण में किया जाएगा.

रामदास कॉलोनी में बनेगा नाना-नानी पार्क

महापौर भारती सोनवणे के अथक प्रयास से जलगांव के नागरिकों के लिए एक भव्य पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका ले आउट भी तैयार कराया गया है. रामदास कॉलोनी में खाली पड़ी जमीन पर 2 करोड़ की लागत से भव्य नाना-नानी पार्क का निर्माण किया जाएगा. महासभा की बैठक में काम को मंजूरी दे दी गई है. जल्द से जल्द काम शुरू हो जाएगा. इस तरह की आशा महापौर भारती सोनवणे ने व्यक्त किया है.