जलगांव

Published: Dec 12, 2022 05:00 PM IST

Agitationजलगांव में मंत्री चंद्रकांत पाटिल की प्रतिमा पर जूता मारो आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जलगांव : महापुरुषों के बारे में अपमानजनक बयान (Derogatory Statement) देने वाले मंत्री चंद्रकांत पाटिल (Minister Chandrakant Patil) के खिलाफ उनकी प्रतिमा पर जूता मारो आंदोलन (Agitation) कर उन्हें मंत्री पद से हटाने आवमाना का मामला दर्ज (Case Registered) करने की मांग जिला प्रशासन (District Administration) को ज्ञापन सौंपकर की गई

जिला प्रशासन को दिए ज्ञापन में कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने महात्मा फुले, कर्मवीर भाऊराव पाटिल, डॉ.  बाबासाहेब अम्बेडकर को स्कूल शुरू करते समय उन्हें सब्सिडी नहीं दी। उन्होंने लोगों से भीख मांगी इस तरह बेतुका विवादित निराधार बयान से बहुजन समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।  

चंद्रकांत पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए

चंद्रकांत पाटिल ने न केवल बहुजन समुदाय के महापुरुषों और उनकी उपलब्धियों का अपमान किया है, बल्कि उनका एजेंडा बहुजन समुदाय के बच्चों को सीखने से रोकना है। इसलिए परिवर्तन ग्रुप और भीम नगर मित्र मंडल परिवार ने मांग की कि चंद्रकांत पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उन्हें मंत्री पद से हटा दिया जाए। इस तरह की मांग विरोध प्रदर्शन कर सतीश गायकवाड, जितेंद्र केदार, भोजराज सोनवणे, सचिन सोनवणे, सचिन अडकमोल, जितेंद्र सोनवणे, शाम सोनवणे, विशाल आहिरे, अक्षय निकम, संदीप आहिरे, राहुल पारचा आदि ने किया है।